सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार शिवशंकर की ईडी हिरासत छह दिन और बढ़ी

केरल (Kerela) में कोच्चि स्थित विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED) को मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर को छह और दिन अपनी हिरासत में रखकर पूछताछ करने की अनुमति दे दी. उन्हें पिछले हफ्ते केरल में सोना तस्करी मामले में धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

सोना (Photo Credits: Wikimedia Commons)

कोच्चि (Kochi), 5 नवंबर: केरल (Kerela) में कोच्चि स्थित विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED) को मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर को छह और दिन अपनी हिरासत में रखकर पूछताछ करने की अनुमति दे दी. उन्हें पिछले हफ्ते केरल में सोना तस्करी मामले में धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने यहां की विशेष पीएमएलए अदालत में आवेदन देकर शिवशंकर को और सात दिन उसकी हिरासत में देने का अनुरोध किया था ताकि सोना तस्करी के मुख्य आरोपी स्वपना सुरेश से उनकी हुई बातचीत के बारे में पूछताछ की जा सके. इससे पहले शिवशंकर को सात दिन की ईडी की हिरासत बृहस्पतिवार पूरी होने पर अदालत के समक्ष पेश किया.

ईडी की याचिका पर विचार करने के बाद अदालत ने शिवशंकर की हिरासत छह दिन और बढ़ा दी. उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय सोना तस्करी में पैसे की लेनदेन की जांच कर रहा है और शिवशंकर के खिलाफ कई आरोप हैं.

यह भी पढ़े: Dhanteras 2020 Special Rangoli Designs: धनतेरस पर माता लक्ष्मी के आगमन के लिए बनाएं रंगोली, आकर्षक रंगोली डिजाइन बनाने के लिए देखें ये वीडियो (Watch Videos and Photos)

इस मामले की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआई), सीमा शुल्क विभाग भी अलग से जांच कर रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\