जरुरी जानकारी | तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिये आर्थिक सलाहकार परिषद गठित; रघुराम राजन, डुफ्लो शामिल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने और मजबूती प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद गठित की जाएगी। इस परिषद में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर एस्थर डुफ्लो जैसे विशेषज्ञ शामिल होंगे।
चेन्नई, 21 जून तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने और मजबूती प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद गठित की जाएगी। इस परिषद में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर एस्थर डुफ्लो जैसे विशेषज्ञ शामिल होंगे।
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सोमवार को नवगठित विधानसभा में अपने अभिभाषण में कहा कि मुख्यमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद गठित की गयी है जिसमें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर एस्थर डुफ्लो जैसे विशेषज्ञ शामिल हैं।
पुरोहित ने कहा कि परिषद राज्य की तीव्र और समावेशी आर्थिक वृद्धि के लिये रूपरेखा तैयार करेगी। द्रमुक सरकार के पिछले महीने सत्ता में आने के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र है।
उन्होंने परिषद के गठन की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हाल के वर्षों में तमिलनाडु की आर्थिक वृद्धि दर में नरमी रही है। यह सरकार स्थिति को पलटने और तीव्र आर्थिक वृद्धि के लिये हर संभव प्रयास करेगी...।’’
परिषद में अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डुफ्लो के अलावा, आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, केंद्र सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम, विकास अर्थशास्त्री प्रोफेसर ज्यां द्रेज और पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव एस नारायण शामिल होंगे।
राज्यपाल ने कहा कि परिषद की सिफारिशों के आधार पर सरकार अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा प्रदान करने के लिए कदम उठाएगी और यह देखेगी कि विकास का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि राज्य की वित्तीय सेहत चिंता का कारण है और सरकार इसमें सुधार के लिये काम करगी तथा कर्ज बोझ को कम करेगी। सरकार जुलाई में राज्य के वित्त के बारे में श्वेत पत्र जारी करेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)