खेल की खबरें | ईश्वरन का नाबाद शतक, भारत ए ने बांग्लादेश पर बढ़त बनाई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के नाबाद शतक की मदद से भारत ए ने बुधवार को यहां बांग्लादेश ए के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 324 रन बनाकर बढ़त हासिल की।

सिलहट, सात दिसंबर कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के नाबाद शतक की मदद से भारत ए ने बुधवार को यहां बांग्लादेश ए के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 324 रन बनाकर बढ़त हासिल की।

ईश्वरन 144 रन बनाकर खेल रहे हैं जो उनके प्रथम श्रेणी करियर का 18वां शतक है। उन्होंने टेस्ट श्रृंखला की तैयारी में जुटे चेतेश्वर पुजारा (52) के साथ तीसरे विकेट के लिए 119 और विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत (77) के साथ पांचवें विकेट के लिए 151 रन की उपयोगी साझेदारियां की।

इन तीनों बल्लेबाजों के प्रयास से भारत ने बांग्लादेश की टीम पर 72 रन की बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश ए ने अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए थे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय ईश्वरन के साथ जयंत यादव चार रन पर खेल रहे थे।

भारत ए ने सुबह अपनी पारी बिना किसी नुकसान के 11 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसने जल्द ही यशस्वी जायसवाल (12) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मुश्फिक हसन (68 रन देकर दो) ने शहादत हुसैन के हाथों कैच कराया।

ईश्वरन ने इसके बाद पुजारा के साथ मिलकर पारी संवारी। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले पुजारा अच्छी लय में दिख रहे थे। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर मोमिनुल हक की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाने से पहले 124 गेंदे खेली और सात चौके लगाए।

भारत ए ने इसके बाद यश ढुल (17) और सरफराज खान (शून्य) के विकेट भी जल्दी गंवा दिए लेकिन भरत ने अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया।

ईश्वरन ने अपनी पारी में अब तक 231 गेंदों का सामना करके 13 चौके और दो छक्के लगाए हैं। भरत ने अपनी पारी में 132 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए। सुमोन खान (67 रन देकर दो) ने उन्हें दिन के अंतिम क्षणों में बोल्ड किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\