खेल की खबरें | ईश्वरन ने प्रथम श्रेणी में लगातार चौथा शतक जड़ा, उत्तराखंड के खिलाफ बंगाल की शानदार शुरुआत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय टेस्ट टीम के रिजर्व सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार चौथे शतक के साथ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जिससे बंगाल ने यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के पहले दिन मंगलवार को उत्तराखंड के खिलाफ तीन विकेट पर 269 रन बनाये।

देहरादून, तीन जनवरी भारतीय टेस्ट टीम के रिजर्व सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार चौथे शतक के साथ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जिससे बंगाल ने यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के पहले दिन मंगलवार को उत्तराखंड के खिलाफ तीन विकेट पर 269 रन बनाये।

ईश्वरन की नाबाद 141 की पारी और भी खास है क्योंकि यह उनके ‘घरेलू मैदान’ ‘अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी स्टेडियम’ में आया था। इस स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखा गया था और इसका संचालन उनके पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन द्वारा किया जाता है।

उत्तराखंड के कप्तान आदित्य तारे ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। ईश्वरन ने शानदार लय में चल रहे  एक अन्य खिलाड़ी सुदीप घरामी (90) के साथ दूसरे विकेट के लिए 170 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी।

उन्होंने इससे पहले शुरुआती विकेट के लिए हरफनमौला सयान शेखर मंडल (18) के साथ 84 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत की।

ईश्वरन ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाकर बॉर्डर -गावस्कर श्रृंखला (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला) के लिए अपना दावा मजबूत किया।

उन्होने इससे पहले बांग्लादेश ए के खिलाफ 141, 157 और नागालैंड के खिलाफ नाबाद 170 रन की पारी खेली।

उत्तराखंड के लिए तीनों विकेट मयंक मिश्रा ने लिये।

वडोदरा में बड़ौदा ने विष्णु सोलंकी नाबाद 164 रन की पारी के दम पर हिमाचल के खिलाफ सात विकेट पर 327 रन बनाये।

आनन्द आनन्द

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\