अहमदाबाद, आठ जुलाई भारतीय भूकंप अनुसंधान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र गुजरात के कच्छ जिले में स्थित था।
आईएसआर ने बताया कि भूकंप का केंद्र कच्छ जिले के दुधई से 10 किलोमीटर दूर स्थित था।
आईएसआर के अनुसार, ‘‘भूकंप शाम करीब 4:10 बजे दर्ज किया गया और यह 30 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। यह इस महीने राज्य के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में दर्ज किया गया तीन से अधिक तीव्रता का तीसरा भूकंप है।’’
अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है।
गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में भूकंप का खतरा बहुत अधिक है, पिछले 200 वर्षों में नौ बड़े भूकंप आए हैं।
जीएसडीएमए ने कहा कि 26 जनवरी, 2001 को कच्छ में 6.9 की तीव्रता का भूकंप आया था। जीएसडीएमए के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र भचाऊ के पास था, जिसमें 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)