देश की खबरें | पहले ‘बचकानी गतिविधियां’ करते थे राहुल, अब हैं ‘खतरनाक और शरारतपूर्ण गतिविधियों’ में लिप्त: भाजपा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अमेरिकी सांसद इल्हान उमर और अन्य से राहुल गांधी की मुलाकात को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता की आलोचना की तथा आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष भारत-विरोधी रुख के लिए ‘बदनाम’ लोगों से विदेशों में मुलाकात कर ‘खतरनाक और शरारतपूर्ण गतिविधियों’ में शामिल हो रहे हैं।

नयी दिल्ली, 11 सितंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अमेरिकी सांसद इल्हान उमर और अन्य से राहुल गांधी की मुलाकात को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता की आलोचना की तथा आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष भारत-विरोधी रुख के लिए ‘बदनाम’ लोगों से विदेशों में मुलाकात कर ‘खतरनाक और शरारतपूर्ण गतिविधियों’ में शामिल हो रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी पहले ‘बचकानी गतिविधियों’ में लिप्त रहते थे, लेकिन अब वह ‘खतरनाक और शरारतपूर्ण गतिविधियों’ में लिप्त हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि एक नेता प्रतिपक्ष ने घोषित भारत-विरोधी सांसद से मुलाकात की और अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से मुलाकात की, जो अपने भारत-विरोधी रुख और बयानों के लिए बदनाम हैं।’’

सिख समुदाय पर नेता प्रतिपक्ष की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून ने भी उनका(गांधी का) समर्थन किया है।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि इसी के साथ राहुल गांधी ने भारत-विरोधी मित्रों की अपनी सूची में एक नया दोस्त जोड़ा है।

त्रिवेदी ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकार मुशफिकुल फजल के साथ राहुल की एक तस्वीर भी दिखाई और कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए उनपर वैसे लोगों से मिलने का आरोप लगाया जो भारत-विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘यह वही पत्रकार हैं जिसने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के संबंध में सवाल पूछा था और वह राहुल के साथ सेल्फी ले रहे हैं।’’

त्रिवेदी ने राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत के खिलाफ ‘जहर उगलने’ को लेकर उनकी आलोचना की और अमेरिकी सांसद उमर तथा अन्य के साथ उनकी मुलाकात को ‘बेहद गंभीर’ बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘उमर उन अमेरिकी सांसदों में से एक हैं जिन्हें पाकिस्तान सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की यात्रा पर लेकर गई थी। उन्होंने कई बयान दिए हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मुस्लिम ब्रदरहुड और आईएसआई (पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी) के प्रति उनकी सहानुभूति दिखाते हैं।’’

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल की मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘लाल घेरे में यह महिला अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता इल्हान उमर है। खालिस्तान तथा कश्मीर अलग देश बनाने का लगातार समर्थन करती है। अभी अमेरिका में राहुल गांधी जी इसी एजेंडे के लिए समर्थन जुटा रहे हैं।’’

गांधी अमेरिका की चार-दिवसीय यात्रा पर हैं। उनका पहला पड़ाव शनिवार को डलास में था।

इससे पहले, दिन में गांधी ने यूएस कैपिटोल में सांसदों के एक समूह के साथ बैठक की।

कांग्रेस ने भारत के संबंध में अपने विवादास्पद रुख के लिए जानी जाने वाली उमर से राहुल की मुलाकात को लेकर हो रही आलोचनाओं को खारिज कर दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा (केंद्र) सरकार में है, इसलिए वह अमेरिकी राजदूत को तलब करे और अगर उसे ऐसा कुछ लगता है तो कार्रवाई करे।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि बहुत दुख होता है जब कांग्रेस के नेता विदेश जाकर बार-बार भारत का अपमान करते हैं और हर भारतवासी को शर्मिंदा करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के उनके दौरे की जो खबरें आ रही हैं, वे बहुत ही दुखद हैं। वह भारत-विरोधी ताकतों से मिलते हैं। ऐसी महिला जो बार-बार भारत की आलोचना करती है, ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ और पाकिस्तान के साथ खड़ी दिखती है तथा कश्मीर के भारत का अभिन्न अंग होने की भी आलोचना करती हैं, उसके साथ राहुल गांधी दिखते हैं।’’

गोयल ने कहा कि जो महिला कहे कि भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं, उनके साथ जब राहुल गांधी दिखते हैं तो (वह) देश का ही नहीं हर देशवासी का भी अपमान करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। राहुल गांधी अब भारत के प्रति कोई संवेदना भी नहीं रखते हैं।’’

केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने भी अमेरिका में उनकी बैठकों और टिप्पणियों को लेकर राहुल गांधी की आलोचना की।

उन्होंने टिप्पणी के लिए पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह हर कोई देखता है कि हमारे देश में कौन ऐसा नेता है जिन्हें अक्सर दुनिया भर में भारत विरोधी उन तत्वों के साथ घूमते हुए देखा जाता है जो भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं और बोलते हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\