जरुरी जानकारी | कम आपूर्ति के कारण सोयाबीन डीगम छोड़ सभी तेल-तिलहन में सुधार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विदेशी बाजारों में भारी गिरावट आने के बावजूद देश में खाद्यतेलों की कम आपूर्ति की स्थिति के बीच सोयाबीन डीगम तेल को छोड़कर बाकी सभी तेल-तिलहनों के दाम में तेजी रही।
नयी दिल्ली, 26 सितंबर विदेशी बाजारों में भारी गिरावट आने के बावजूद देश में खाद्यतेलों की कम आपूर्ति की स्थिति के बीच सोयाबीन डीगम तेल को छोड़कर बाकी सभी तेल-तिलहनों के दाम में तेजी रही।
मलेशिया एक्सचेंज में भारी गिरावट है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज कल रात लगभग 2.5 प्रतिशत टूटा था और फिलहाल यहां घट बढ़ चल रही है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कल सोयाबीन डीगम तेल का अधिक दाम बोला जा रहा था लेकिन आज कम भाव बोला गया। इससे सोयाबीन डीगम तेल कीमत में गिरावट देखने को मिली। दूसरा, बाजार में तैयार माल की अधिक मांग है और सोयाबीन डीगम खरीदने के बाद इसका प्रसंस्करण कर रिफाइंड बनाने में थोड़ा समय लगता है जिस वजह से मौजूदा गिरावट आई है।
उन्होंने कहा कि वैसे अभी भी सोयाबीन डीगम तेल आयात के बाद बंदरगाहों पर पांच रुपये किलो प्रीमियम दर के साथ बेचा जा रहा है।
सूत्रों ने एक प्रमुख उद्योगपति के हवाले से कहा कि विगत दो महीनों में आयातकों ने अपने सीपीओ के सौदों में से 4-5 लाख टन का निपटान किया है। त्योहारों के बाद भी अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर में हर महीने लगभग 10 लाख टन कच्चा पामतेल (सीपीओ) की आवश्यकता होगी।
उन्होंने कहा कि सीपीओ के ऊंचा दाम देखते हुए कम आयात के कारण सीपीओ की इस कमी को कैसे पूरा किया जायेगा, इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 6,800-6,850 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,450-6,725 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,225 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,300-2,600 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,175 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,200-2,300 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,200-2,315 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 12,000 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,825 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,885-4,935 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,660-4,795 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,225 रुपये प्रति क्विंटल।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)