ICC T20 World Cup 2021: T20 वर्ल्ड कप के लिए अफ्रीकी टीम का हुआ ऐलान, डु प्लेसिस, ताहिर और मौरिस को नहीं मिली टीम में जगह

दक्षिण अफ्रीका ने आगामी टी20 विश्व कप के लिये गुरूवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस, अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर और आल राउंडर क्रिस मौरिस को शामिल नहीं किया गया है.

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

जोहानिसबर्ग, नौ सितंबर: दक्षिण अफ्रीका ने आगामी टी20 विश्व कप के लिये गुरूवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस, अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर और आल राउंडर क्रिस मौरिस को शामिल नहीं किया गया है. ताहिर और डु प्लेसिस ने 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टूर्नामेंट में खेलने पर ध्यान लगाने के लिये खेल के अन्य प्रारूपों से संन्यास ले लिया था.

तेम्बा वावुमा इस युवा टीम की अगुआई करेंगे जिनकी रविवार को सर्जरी हुई है और उनके अक्टूबर के मध्य के बाद फिट होने की उम्मीद है. टीम में बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज भी हैं जो अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेले हैं. बावुमा की अनुपस्थिति में महाराज श्रीलंका में आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य चयनकर्ता विक्टर एमपिटसांग ने कहा, ‘‘केश बेहतरीन नेतृत्वकर्ता हैं.’’

यह भी पढ़ें- ICC T20 World Cup 2021: टीम इंडिया को टक्कर देने के लिए ये है ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड-पाकिस्तान समेत सभी टीम, विराट के वीरों को मिलेगी टक्कर

स्पिन विभाग में महाराज के अलावा तबरेज शम्सी और ब्योर्न फोर्टुइन टीम में विशेषज्ञ गेंदबाज होंगे.

टीम में क्विंटन डि कॉक, ऐडन मार्कराम, हेनरिच क्लासेन और डेविड मिलर अनुभवी बल्लेबाज हैं जबकि तेज गेंदबाजी विभाग में कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिच नोर्जे शामिल हैं. जार्ज लिंडे, एंडिले फेलुकवायो और लिजाड विलियम्स को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है.

दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप एक में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ रखा गया है.

टीम इस प्रकार है: तेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिच क्लासेन, ऐडन मार्कराम, डेविड मिलर, डब्ल्यू मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्जे, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और रासी वान डर डुसेन.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

ICC की आखिरी चेतावनी: बांग्लादेश पर मंडराया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा, स्कॉटलैंड ले सकता है जगह

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\