संजय राउत का दावा, नासिक में मादक पदार्थों का खतरा बढ़ रहा है
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को दावा करते हुए कहा कि उत्तर महाराष्ट्र में नासिक मादक पदार्थों की तस्करी का केंद्र बनता जा रहा है।
नासिक, 13 अक्टूबर : शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को दावा करते हुए कहा कि उत्तर महाराष्ट्र में नासिक मादक पदार्थों की तस्करी का केंद्र बनता जा रहा है. संजय राउत ने इस मुद्दे को लेकर विरोध मार्च की घोषणा भी की. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना मादक पदार्थों के बढ़ते हुए खतरे के खिलाफ 20 अक्टूबर को शहर में एक विशाल विरोध मार्च निकालेगी.
संजय राउत ने 2016 की एक बॉलीवुड फिल्म का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘नासिक एक सांस्कृतिक केंद्र और तीर्थस्थल के रूप में जाना जाता है। लेकिन, भारी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी से क्या यह 'उड़ता पंजाब' की तरह 'उड़ता नासिक' बन गया है? ’’ शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने कहा, ‘‘ गुजरात के बंदरगाहों से नासिक में मादक पदार्थ आ रहे हैं.
यहां तक कि छात्रों को भी आसानी से मादक पदार्थ मिल रहे हैं और कुछ लोगों ने इस व्यसन के कारण आत्महत्या भी कर ली है। जिले के शिंदे गांव में मुंबई पुलिस ने जिस दवा निर्माण फैक्टरी पर छापा मारा, उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था.’’ पुलिस ने हाल ही में नासिक जिले में मेफेड्रोन विनिर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया था.
इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस - जो गृह विभाग के भी प्रमुख हैं - की 'चुप्पी' पर सवाल उठाते हुए, राउत ने कहा कि जब भी भाजपा नेता गृह मंत्री बनते हैं, “राज्य में कानून - व्यवस्था की स्थिति खराब हो जाती है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)