देश की खबरें | मादक पदार्थ मामला : शौविक चक्रवर्ती के दोस्त समेत दो आरोपियों को जमानत मिली

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई की एक विशेष अदालत ने मादक पदार्थ से जुड़े मामले में संदिग्ध तस्कर समेत दो आरोपियों को मंगलवार को जमानत दे दी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मादक पदार्थ से संबंधित मामले की जांच के दौरान संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया गया था।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 24 नवंबर मुंबई की एक विशेष अदालत ने मादक पदार्थ से जुड़े मामले में संदिग्ध तस्कर समेत दो आरोपियों को मंगलवार को जमानत दे दी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मादक पदार्थ से संबंधित मामले की जांच के दौरान संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया गया था।

दो आरोपियों में से एक सूर्यदीप मल्होत्रा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का दोस्त है ।

यह भी पढ़े | Delhi Schools to Remain Closed: उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोले- ‘जब तक वैक्सीन नहीं तब तक राजधानी में नहीं खुलेंगे स्कूल.

मादक पदार्थ की रोकथाम संबंधी एनडीपीएस कानून के तहत विशेष अदालत के न्यायाधीश जी बी गुराओ ने मल्होत्रा के साथ ही आरोपी अंकुश अनरेजा को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी। मल्होत्रा को इस साल सितंबर में गिरफ्तार किया गया था।

दोनों आरोपियों को अदालत की अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जाने और सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़े | Cyclone Nivar: चक्रवाती तूफान निवार को देखते हुए तमिलनाडु में कल सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान, पुडुचेरी में धारा 144 लागू.

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुताबिक अनरेजा मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त था और अपने ग्राहकों तक इसे पहुंचाता था।

केंद्रीय एजेंसी ने एनडीपीएस कानून की विभिन्न धाराओं के तहत रिया चक्रवर्ती, शौविक तथा कुछ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। रिया तथा कुछ अन्य आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\