गौतमबुद्ध नगर में 26 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित

गौतमबुद्ध नगर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामलों में 26 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। परिवहन विभाग ने एक माह के लिए चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया है।

निलंबित (Photo Credits: pixabay)

नोएडा, 16 अप्रैल : गौतमबुद्ध नगर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामलों में 26 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं. परिवहन विभाग ने एक माह के लिए चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया है.

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक तेज गति व गलत दिशा में वाहन चलाने और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने, नशे में गाड़ी चलाने और लाल बत्ती पार करने पर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जाते हैं.

दो बार डीएल निलंबन के बाद तीसरी बार में ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाता है. एक बार डीएल निरस्त होने के बाद दोबारा नहीं बन सकता है और चालक से वाहन चलाने का अधिकार छिन जाता है. हालांकि अभी तक जिले में किसी भी चालक का डीएल निरस्त नहीं किया गया है. यह भी पढ़ें : Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अबतक 9 आरोपी गिरफ्तार, 8 पुलिसकर्मी सहित 9 लोग घायल

एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने कहा कि यातायात पुलिस की संस्तुति पर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि उन चालकों की सूची भी बनाई जा रही है, जिनके डीएल दो बार निलंबित हुए हैं. ऐसे में तीसरी बार में यातायात नियम के उल्लंघन पर इन्हें पकड़ना आसान रहेगा.

Share Now

\