देश की खबरें | बस चलाते समय चालक की मौत, परिचालक की सूझबूझ से बची लोगों की जान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शहर में बुधवार को बीएमटीसी की बस चलाते समय 40 वर्षीय चालक को दिल का दौरा पड़ा जिससे उसकी मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बेंगलुरू, छह नवंबर शहर में बुधवार को बीएमटीसी की बस चलाते समय 40 वर्षीय चालक को दिल का दौरा पड़ा जिससे उसकी मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह घटना सुबह 11 बजे हुई जब बस नेलामंगला से दासनपुरा जा रही थी।
घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें दिखायी दे रहा है कि चालक को दिल का दौरा पड़ने के बाद बस ने बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की एक और बस को टक्कर मार दी। इसके बाद परिचालक ने तुरंत चालक की सीट पर बैठकर बस को अपने नियंत्रण में ले लिया।
बीएमटीसी अधिकारियों के अनुसार किरण कुमार नेलामंगला से बस को चलाकर दासनपुरा ले जा रहे थे।
ड्यूटी के दौरान कुमार को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गए। परिचालक ओबलेश ने साहस का परिचय देते हुए तुरंत गाड़ी को सुरक्षित तरीके से रोक दिया, जिससे सभी यात्री बच गए और कोई दुर्घटना नहीं घटी।
इसके बाद ओबलेश ने कुमार को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दिल का दौरा पड़ने से चालक की मौत की पुष्टि की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)