देश की खबरें | पेयजल एवं स्वच्छता सचिव परमेश्वरन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पेयजल एवं स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा सोमवार को आदेश में यह जानकारी दी गयी है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 27 जुलाई पेयजल एवं स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा सोमवार को आदेश में यह जानकारी दी गयी है।

इस आदेश के अनुसार नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति ने अय्यर का इस्तीफा 21 अगस्त के प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

यह भी पढ़े | डब्ल्यूएचओ ने कहा, पिछले छह हफ्ते में Coronavirus से संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हुई.

उत्तर प्रदेश संवर्ग के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत) एवं विख्यात स्वच्छता विशेषज्ञ अय्यर को इस साल फरवरी में एक वर्ष के लिए 30 अप्रैल, 2021 तक का सेवा विस्तार दिया गया था।

वह 2016 में इस पर अनुबंध के आधार पर नियुक्त किये गये थे।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना के 7924 नए केस, 227 की मौत: 27 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्हें स्वच्छ जल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव के रूप में 2019 में भी एक साल का सेवाविस्तार दिया गया था। वह सरकार की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत पहल की अगुवाई कर रहे थे।

अय्यर ने 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृति ली थी। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में वरिष्ठ ग्रामीण जल स्वच्छता विशेषज्ञ के रूप में भी काम किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\