नयी दिल्ली, 13 फरवरी राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने बांग्लादेश से तस्करी कर भारत लाए जा रहे करीब 14 करोड़ रुपये मूल्य का 24.4 किलोग्राम सोना जब्त किया है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डीआरआई द्वारा तस्करी का भंडाफोड़ करने के लिए 'ऑपरेशन ईस्टर्न गेटवे' नामक मुहिम शुरू की गई है।
डीआरआई ने इस वित्त वर्ष में अब तक 1,000 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है।
बांग्लादेश, त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में एक सिंडिकेट त्रिपुरा राज्य में भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिये बांग्लादेश से भारत में भारी मात्रा में सोने की तस्करी कर रहा था।
ऑपरेशन के तौर पर, डीआरआई के विभिन्न दलों को भारत-बांग्लादेश सीमा सहित पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा में विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया था।
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, उक्त ऑपरेशन में तस्करी का कुल 24.4 किलोग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये थी। मामले में जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)