DRDO Scientist Arrested In Pune:डीआरडीओ के वैज्ञानिक को पाकिस्तानी एजेंट को गुप्त सूचना देने के आरोप में पुणे में गिरफ्तार किया गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के लिए काम करने वाले एक वैज्ञानिक को महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय जानकारी देने के आरोप में पुणे से गिरफ्तार किया है।
पुणे: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के लिए काम करने वाले एक वैज्ञानिक को महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने एक पाकिस्तानी एजेंट (Pakistani Agent) को गोपनीय जानकारी देने के आरोप में पुणे (Pune) से गिरफ्तार किया है. एटीएस के एक अधिकारी ने कहा कि वैज्ञानिक कथित तौर पर व्हाट्सएप और वीडियो कॉल के माध्यम से पाकिस्तान खुफिया कर्मियों (Pakistan intelligence personnel) के एक एजेंट के संपर्क में था.
उन्होंने कहा कि यह ‘मोहपाश में फंसाने’ का मामला है. आरोपी रक्षा अनुसंधान संस्थान में वरिष्ठ पद पर रह चुका है और उसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया. एटीएस की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि वैज्ञानिक को पता था कि उसके पास जो आधिकारिक गुप्त जानकारी है अगर वह दुश्मन को मिल जाती है तो इससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है, इसके बावजूद उसने जानकारी उपलब्ध कराई. DRDO Scientist Arrested For Espionage: डीआरडीओ का वैज्ञानिक का पुणे में गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप
विज्ञप्ति के मुताबिक, आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुंबई में एटीएस की कालाचौकी इकाई में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)