Team India’s New Head Coach: BCCI सचिव जय शाह का बड़ा बयान, जून के बाद मुख्य कोच बने रहने के लिये राहुल द्रविड़ को फिर से करना होगा आवेदन

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को अगर टी20 विश्व कप के बाद भी पद पर बने रहना है तो उन्हें फिर से आवेदन करना होगा.

जय शाह (Photo Credit: @mufaddal_vohra/twitter)

Team India’s New Head Coach: मुंबई, 10 मई बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को अगर टी20 विश्व कप के बाद भी पद पर बने रहना है तो उन्हें फिर से आवेदन करना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि नये कोच की नियुक्ति तीन साल के लिये होगी. द्रविड़ का करार शुरू में दो साल का था लेकिन उन्हें और सहयोगी स्टाफ को नवंबर में 50 ओवरों के विश्व कप के बाद कार्यकाल में विस्तार दिया गया. शाह ने यहां बीसीसीआई कार्यालय में चुनिंदा मीडिया से कहा ,‘‘ हम अगले कुछ दिन में आवेदन मंगवायेंगे. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है. उन्हें पद पर बने रहना है तो फिर से आवेदन करना होगा. हमें दीर्घकालिन कोच चाहिये, तीन साल के लिये.’’ यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को जल्द मिल सकता है नया हेड कोच, BCCI जारी करेगी विज्ञापन, राहुल द्रविड़ फिर से अप्लाई करने के लिए स्वतंत्र

उन्होंने यह भी कहा कि अलग अलग प्रारूपों के लिये अलग कोच रखने का चलन नहीं रहा है लेकिन अंत में फैसला क्रिकेट सलाहकार समिति को लेना है. समिति में जतिन परांजपे, अशोक मल्होत्रा और सुलक्षणा नाईक हैं.

शाह ने कहा ,‘‘ भारतीय क्रिकेट में अलग अलग प्रारूपों के लिये अलग कोच रखने का चलन नहीं रहा है. इसके अलावा हमारे पास कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो सभी प्रारूपों में खेलते हैं जैसे ऋषभ पंत, विराट कोहली और रोहित शर्मा. ’’

उन्होंने कहा ,‘‘यह फैसला क्रिकेट सलाहकार समिति को लेना है । जो फैसला वह लेंगे, मैं उस पर अमल करूंगा. अगर वे कहेंगे कि विदेशी कोच चाहिये तो मैं दखल नहीं दूंगा.’’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप में ग्रेग बार्कले का कार्यकाल इस साल खत्म हो रहा है लेकिन शाह ने यह नहीं बताया कि वह इस पद की दौड़ में हैं या नहीं.

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यहां बीसीसीआई में रहने दीजिये. अटकलें लगने दीजिये लेकिन मुझे यहां रहने दीजिये. क्या मैं अच्छा काम नहीं कर रहा हूं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

'मेन इन ब्लू' 2013 Champions Trophy 2013 चैंपियंस ट्रॉफी 2021 T20 World Cup 2021 टी20 विश्व कप Ashok Malhotra Australia BCCI Bcci Secretary Jay Shah Board of Control for Cricket in India CAC Cricket Advisory Committee Duncan Fletcher Foreigner Former Indian cricketer Head Coach ICC T20 World Cup 2024 ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 ICC Trophy ICC World Cup 2023 final indian Indian Cricket Team Indian cricket team's head coach Jatin Paranjpe Jay Shah Men in Blue Rahul Dravid Rishabh Pant Rohit Sharma Sulakshana Naik Team India Team India Head Coach Team India New Head Coach Virat Kohli अशोक मल्होत्रा आईसीसी ट्रॉफी आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सलाहकार समिति खेल भारत शाह जतिन परांजपे जय शाह टीम इंडिया टीम इंडिया के नए मुख्य कोच टीम इंडिया के मुख्य कोच टीम भारत डंकन फ्लेचर पूर्व भारतीय क्रिकेटर बीसीसीआई बीसीसीआई सचिव जय शाह भारतीय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारतीय क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ रोहित शर्मा विदेशी विराट कोहली सुलक्षणा नाइक

\