इजराइल के रक्षा मंत्री ने मंगलवार को कहा था कि सेना हमास के चरमपंथियों के पूर्ण सफाये के लिए लगातार काम कर रही है।
इजराइल ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा के शहरों पर हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 45 फलस्तीनियों की मौत हो गई। बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद इजराइल ने अमेरिका के समर्थन के साथ हमले और तेज कर दिए।
इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने चेतावनी दी कि गाजा के दक्षिण में अभियान महीनों तक जारी रहेगा।
दक्षिणी शहर रफाह के एक अस्पताल में महमूद जोराब नाम के एक शख्स ने अपने दो बच्चों को नम आंखों से अंतिम विदाई दी, जो उनके घर पर तड़के हुए हमले में मारे गए थे। हमले में जोराब, उनकी पत्नी और मां घायल हो गए।
रक्षा मंत्री गैलेंट ने कहा कि इजराइली सेना क्षेत्र से चरमपंथियों के ‘‘पूरी तरह से सफाये’’ के लिए उत्तरी गाजा में सुरंगों में प्रवेश कर रही है।
गाजा शहर सहित घनी आबादी वाले उत्तरी शहरी क्षेत्र में इजराइली सुरक्षा बलों और हमास के चरमपंथियों के बीच भीषण युद्ध जारी है। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने हाल के दिनों में बमबारी में दर्जनों लोगों के मारे जाने की सूचना दी है।
इजराइली सुरक्षा बलों ने उत्तर में कई अस्पतालों और आश्रय स्थलों पर छापा मारा और हमास के चरमपंथियों की तलाश में लोगों को हिरासत में लिया तथा शरण लेने वाले अन्य लोगों को वहां से निकाल दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)