देश की खबरें | डोटासरा ने ऑक्सीजन व टीकों की आपूर्ति को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

जयपुर, 15 मई राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को ऑक्सीजन और कोरोना टीकाकरण के लिए टीके की आपूर्ति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में इन जरूरी चीजों की कमी है और केंद्र को इस समस्या का हल निकालना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिले।

डोटासरा ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या के आधार पर राज्य को 795 टन चिकित्सकीय ऑक्सीजन की जरूरत है जबकि उसे केवल 365 टन ऑक्सीजन मिल रहा है। केंद्र ने 140 टन अतिरिक्त ऑक्सीजन आवंटित किया है, लेकिन जिस प्लांट से यह ऑक्सीजन आना है वह हजारों किलोमीटर दूर स्थित है।

संवाददाताओं से बातचीत में डोटासरा ने केन्द्र सरकार से कहा कि वह विदेशों से टीके खरीदकर राज्यों को उपलब्ध करवाए।

डोटासरा ने यहां राजस्थान प्रदेश कमेटी के जयपुर कार्यालय में चल रहे कोरोना वार रूम में कार्यरत लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान चिकित्सकीय ऑक्सीजन व टीकों की कमी से जूझ रहा है जो कि केंद्र सरकार के हाथ में है। सरकार को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर जनता को मास्क, दवाओं के किट बांटे जाएंगे। कांग्रेस का हर विधायक दो-दो एंबुलेंस दान करेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता भी कोरोना के दौरान लोगों की मदद के लिए अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन उनकी शिकायत राज्य से चुने गए सभी 25 सांसदों से हैं जिनमें से तीन केंद्रीय मंत्री भी हैं कि वे केंद्र से राज्य को मदद दिलाने के लिए कुछ नहीं कर रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)