खेल की खबरें | ओलंपिक से तीन हफ्ते पहले पता नहीं कि दर्शकों को अनुमति मिलेगी या नहीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. तोक्यो में लगातार बढते कोरोना मामलों के बीच आशंका जताई जा रही है कि ओलंपिक से महामारी और फैलेगी ।

तोक्यो में लगातार बढते कोरोना मामलों के बीच आशंका जताई जा रही है कि ओलंपिक से महामारी और फैलेगी ।

विशेषज्ञों ने चेताया है कि बेहद संक्रामक डेल्टा वैरिएंट से संक्रमण दर काफी बढ सकती है और खेलों के दौरान भी आपातकाल लगाना पड़ सकता है ।

सुगा ने कहा ,‘‘ मैं कह चुका हूं कि ओलंपिक दर्शकों के बिना भी हो सकते हैं । हम लोगों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखकर फैसला लेंगे ।’’

तोक्यो में बुधवार को कोरोना के 673 नये मामले आये । तोक्यो मेट्रोपोलिटन सरकार के चिकित्सा सलाहकार डॉक्टर मित्सुओ काकू ने एक साप्ताहिक बैठक में गुरूवार को कहा कि डेल्टा वैरिएंट के बढते मामलों के कारण तोक्यो के हालात गंभीर हो गए हैं ।

आयोजकों ने आपातकाल हटने की दशा में पिछले सप्ताह 10000 या स्टेडियम की क्षमता का 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति देने का फैसला किया था । आलोचना के बाद सरकारी अधिकारियों ने कहा कि खेल दर्शकों के बिना भी हो सकते हैं।

सुगा ने कहा कि आयोजन समिति , अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक और पैरालम्पिक समितियों से बात करके दर्शकों को प्रवेश देने के बारे में फैसला लिया जायेगा ।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\