देश की खबरें | धरोहर स्थलों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में संकोच ना करें: योगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि धरोहर स्थलों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में संकोच नहीं किया जाना चाहिए।
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 14 जुलाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि धरोहर स्थलों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में संकोच नहीं किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने श्रावण मास के पहले दिन गोरखपुर में 601.38 लाख रुपये की लागत से मानसरोवर शिव मन्दिर तथा 164.28 लाख रुपये की लागत से रामलीला स्थल से जुड़े पर्यटन विकास एवं जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि मन्दिर के विकास के लिए यहां की जनभावनाएं थीं। जनभावनाओं के अनुरूप यहां पर बेहतरीन पर्यटन सुविधाओं का विकास होने के साथ ही सौन्दर्यीकरण के सभी कार्य आज पूरे हो चुके हैं।
आदित्यनाथ ने कहा कि जनसहयोग और सरकार के स्तर पर विकास के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन उनके संरक्षण की जिम्मेदारी आम लोगों को खुद उठानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विरासत के प्रतीकों के सुन्दरीकरण को कोई व्यक्ति नुकसान पहुंचाता है, तो उसे ऐसा करने से रोकें। उन्होंने कहा कि अगर वह फिर भी ना माने तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने में संकोच नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मन्दिर के तालाब को आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में अमृत सरोवर के रूप में पहचान दिलाई जा सकती है
। यहां पर लोगों को अनेक सुविधाएं मिलेंगी लेकिन पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि पूजा के नाम पर कोई नया ढांचा न खड़ा किया जाए और ना ही गंदगी फैलाई जाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)