देश की खबरें | ‘‘डोनाल्ड भाई’’ ने संघर्षविराम का दावा 11वीं बार किया, प्रधानमंत्री कब बोलेंगे: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 31 मई कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने का दावा फिर किए जाने पर शनिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘डोनाल्ड भाई’’ ने 21 दिन में 11 बार यह बात की है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पर कब जवाब देंगे।

ट्रंप ने शुक्रवार को फिर कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम कराया क्योंकि यह संघर्ष परमाणु तबाही का रूप ले सकता था। बाद में शुक्रवार को ही उन्होंने दो बार और यही दावा किया।

हालांकि भारत सरकार ने कहा है कि किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं हुई है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘21 दिनों में यह 11वीं बार है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परम मित्र और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि पाकिस्तान के साथ युद्धविराम कैसे हुआ। प्रधानमंत्री कब बोलेंगे?’’

रमेश ने कहा, ‘‘डोनाल्ड भाई वही बात दोहराते रहते हैं कि कैसे उन्होंने चार दिवसीय भारत-पाकिस्तान युद्ध को रुकवाया, अमेरिकी हस्तक्षेप और परमाणु खतरे को रोकने के लिए व्यापार रूपी हथियार का उपयोग किया। भारत और पाकिस्तान की बराबरी की बात एक बार फिर दोहराई गई।’’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के वाणिज्य मंत्री ने 23 मई को न्यूयॉर्क स्थित अंतरराष्ट्रीय व्यापार न्यायालय में बिलकुल यही दावे किए हैं।

रमेश ने कहा कि ‘‘डोनाल्ड भाई’’ के मित्र नरेन्द्र मोदी पूरी चुप्पी के साथ उनके दावों को नजरअंदाज करते रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए सवाल किया, ‘‘क्या राष्ट्रपति ट्रंप भी वही कर रहे हैं जो नरेन्द्र मोदी हर समय करते हैं और इतने अच्छे से (यानी झूठ बोलना)? या क्या वह 50 प्रतिशत भी सच बोल रहे हैं?’’

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "हमने अमेरिका को "संघर्षविराम समझौता" करने की अनुमति क्यों दी, जबकि हमारे सशस्त्र बलों का पलड़ा भारी था और पाकिस्तान टूट रहा था? वह "व्यापार समझौता" क्या है जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने पेश किया और मोदी जी ने स्वीकार कर लिया? क्या "व्यापार" राष्ट्र से अधिक महत्वपूर्ण है?"

उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि संघर्षविराम की शर्तें क्या हैं, पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की जान लेने वाले आतंकी कहां हैं और क्या पाकिस्तान उन्हें हमें सौंप देगा ताकि हम उन्हें फांसी दे सकें? क्या यह युद्धविराम समझौते का हिस्सा था?

सुरजेवाला ने सवाल किया, "क्या पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले के 'मास्टरमाइंड' और लश्कर-ए-तैयबा कमांडर और आतंकवादी सैफुल्ला कसूरी को सौंप देगा, जो 29 मई, 2025 को लाहौर में भारत विरोधी रैली में शामिल हुआ था? क्या पाकिस्तान आतंकी शिविर बंद करेगा? क्या पाकिस्तान अब मसूद अजहर, हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम को भारत को सौंप देगा ताकि हम उन्हें अभी फांसी दे सकें?"

सुरजेवाला ने कहा कि सभी देशभक्त, सभी सच्चे राष्ट्रवादी और संपूर्ण राष्ट्र ये उत्तर मांगता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)