जरुरी जानकारी | घरेलू औषधि रसायन कारोबार में अगले दशक में सालाना 10 प्रतिशत तक वृद्धि की उम्मीद: ग्लेनमार्क

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कहा है कि भारत में दवा में उपयोग होने वाले रसायन बाजार के अगले दशक में नौ से 10 प्रतिशत की संचयी सालाना वृद्धि होने की उम्मीद है।

नयी दिल्ली, आठ सितंबर ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कहा है कि भारत में दवा में उपयोग होने वाले रसायन बाजार के अगले दशक में नौ से 10 प्रतिशत की संचयी सालाना वृद्धि होने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा कि इस दौरान जन औषधि केंद्र देश में बहुत मजबूत इकाई के रूप में उभर सकती हैं।

घरेलू औषधि रसायन बाजार का आकार दो लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जिसमें पिछले दो दशकों में सालाना 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

मुंबई स्थित दवा विनिर्माता ने 2023-24 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा, ''अनुमान है कि घरेलू औषधि रसायन बाजार अगले दशक में नौ से 10 प्रतिशत की संचयी वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) बनाए रखेगा।''

यह अनुमान है कि ये जेनरिक खंड और जन औषधि केंद्र के विस्तार के साथ दस वर्षों में समग्र बाजार में इनकी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हो सकती है।

जन औषधि पहल का उद्देश्य 2026 तक 25,000 सहायक फार्मेसियों तक पहुंच बढ़ाकर किफायती, बिना ब्रांड वाली जेनेरिक दवाओं की बिक्री बढ़ाना है।

वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक जन औषधि खरीद की बाजार हिस्सेदारी अगले दशक में मात्रा के हिसाब से 3-5 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से लगभग 40-50 अरब रुपये हो सकती है।

ग्लेनमार्क ने कहा कि बिना ब्रांड वाली जेनेरिक दवाओं और जन औषधि के बढ़ते प्रभाव के बावजूद ब्रांडेड जेनेरिक दवाओं का दबदबा बने रहने की उम्मीद है। अगले दशक में इनकी बिक्री सालाना आठ प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।

देश भर में 10,000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र काम कर रहे हैं। सरकार ने मार्च 2026 तक पूरे देश में 25,000 ऐसे केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\