Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में कुत्ते को भौंकने पर आग- बबूला हुआ किसान, गोली मारकर की हत्या, हुआ गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के बेसहारा कुत्ते के ज्यादा भौंकने पर आग-बबूला होते हुए उसकी गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को यहां 45 वर्षीय एक किसान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बेसहारा कुत्ते (Dog) के ज्यादा भौंकने पर आग-बबूला होते हुए उसकी गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को यहां 45 वर्षीय एक किसान को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी . बाणगंगा पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी (Rajendra Soni) ने बताया कि पशुहितैषी संस्था "पीपुल फॉर एनिमल्स" (People for Animals) की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष प्रियांशु जैन की शिकायत पर टिगरिया बादशाह इलाके के किसान पंकज शुक्ला उर्फ गब्बर (45) को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि शुक्ला ने शनिवार रात उसके घर के पास भौंक रहे बेसहारा कुत्ते की 12 बोर की अपनी लाइसेंसी बन्दूक से गोली मारकर हत्या कर दी थी. सोनी ने बताया, "पूछताछ में आरोपी ने हमें बताया कि कुत्ता उसके घर के पास बहुत ज्यादा भौंकता था और कुछ लोगों को काट भी चुका था.लेकिन वह ऐसे एक भी व्यक्ति का नाम नहीं बता सका जिसे इस कुत्ते ने काटा था. यह भी पढ़े | MP Bypolls 2020: मध्य प्रदेश उपचुनाव में ग्वालियर-चंबल इलाके में सिंधिया बनाम सिंधिया मुकाबला बनाने की जुगत में जुटी कांग्रेस.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय दंड विधान की संबद्ध धाराओं के तहत शुक्ला के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल बंदूक के साथ उन दो कारतूसों के खोखे भी जब्त किए गए हैं जो उसने कुत्ते पर दागे थे. सोनी ने बताया कि शुक्ला के बंदूक का लाइसेंस जब्त कर लिया गया है और इसे निरस्त करने के लिये जिला प्रशासन को पत्र लिखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुत्ते के शव पोस्टमॉर्टम भी कराया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)