देश की खबरें | चिकित्सक दुष्कर्म-हत्याकांड : पश्चिम बंगाल में हजारों लोगों के सड़कों पर उतरने की संभावना

कोलकाता, आठ सितंबर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हजारों लोगों के रविवार को पश्चिम बंगाल की सड़कों पर उतरने की संभावना है।

मृतक चिकित्सक के लिए न्याय की मांग को लेकर आज एक और ‘रिक्लेम द नाइट’ प्रदर्शन समेत विभिन्न प्रदर्शन होने की संभावना है।

उत्तरी कोलकाता के इस सरकारी अस्पताल में नौ अगस्त को परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था।

सामाजिक कार्यकर्ता रिमझिम सिन्हा ने बताया कि संगीतकार, कलाकार, चित्रकार और कलाकार समेत विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोग ‘रिक्लेम द नाइट’ प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे, जो ‘‘शासकों को जगाने’’ के लिए रात 11 बजे शुरू होगा।

एक आयोजक ने बताया कि प्रदर्शन के तौर पर लोग विभिन्न चौराहों और गोल चक्कर पर जुटेंगे। दक्षिण कोलकाता में एससी मलिक रोड पर गोल पार्क से गरिया तक कई लोग एकत्रित होंगे और बीटी रोड पर सोदेपुर से श्यामबाजार तक एक मार्च निकालने की योजना बनाई गई है।

कोलकाता के अलावा बैरकपुर, बारासात, बजबज, बेलघरिया, अगारपाड़ा, दमदम और बागुआटी में भी ऐसे ही प्रदर्शनों की योजना बनाई गई है।

चिकित्सक की मौत की घटना के संबंध में कोलकाता पुलिस के एक स्वयंसेवी को गिरफ्तार किया गया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) इस मामले की जांच कर रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)