PBKS vs DC TATA IPL 2025: फॉर्म में चल रही पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिये अहम मुकाबला, हर हाल दर्ज करनी होगी जीत

दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिये फॉर्म में चल रही पंजाब किंग्स के खिलाफ बृहस्पतिवार को ‘करो या मरो’ के मुकाबले में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी.

Delhi Capitals (Photo: IPL/X)

धर्मशाला, सात मई: दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिये फॉर्म में चल रही पंजाब किंग्स के खिलाफ बृहस्पतिवार को ‘करो या मरो’ के मुकाबले में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी. पिछले पांच मैचों में तीन हारने और एक बेनतीजा रहने के बाद दिल्ली 11 मैचों में 13 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम अपने घरेलू मैदान अरूण जेटली स्टेडियम पर सिर्फ एक मैच सुपर ओवर में जीत पाई है. पहले चार मैच जीतने वाली दिल्ली की टीम को उम्मीद है कि मैदान बदलने से उसकी तकदीर भी बदलेगी.

यह भी पढें: SA W vs IND W 5th ODI 2025 Scorecard: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 338 रनों का टारगेट, जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली शतकीय पारी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बारिश में धुले पिछले मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी ईकाई ने निराश किया. उसके शीर्ष पांच बल्लेबाज 29 रन के स्कोर पर पवेलियन में थे और आशुतोष वर्मा की पारी के दम पर ही टीम 133 रन बना सकी. पिछले मैच में करूण नायर से पारी की शुरूआत कराने का दाव भी नहीं चला और वह खाता भी नहीं खोल पाये. दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी गेंदबाजों की मददगार पिच पर शुरू ही से चौके छक्के लगाने के प्रयास में आउट हो गए.

अभिषेक पोरेल अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. वहीं अब तक 381 रन बना चुके केएल राहुल लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. अक्षर खुद जल्दी आउट हो गए थे.

दिल्ली की बल्लेबाजी में हालांकि अभी भी गहराई है. ट्रिस्टन स्टब्स , विपराज निगम और आशुतोष ने उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम बल्लेबाजों का मददगार रहा है. यहां पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मैच में बड़ा स्कोर बना था. दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने 11 में से सिर्फ तीन मैच गंवाये हैं और तालिका में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली की बल्लेबाजी में निरंतरता का अभाव रहा है जबकि पंजाब के सलामी बल्लेबाजों ने उसे हमेशा शानदार शुरूआत दी है. प्रभसिमरन सिंह अभी तक 437 रन बना चुके हैं.

कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 405 रन बना लिये हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल है. वह इस आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज (27) हैं. प्रियांश आर्य 347 रन बना चुके हैं जबकि नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने भी जरूरत पड़ने पर उम्दा प्रदर्शन किया है. मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल और विपराज निगम समेत दिल्ली के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है । दूसरी ओर पंजाब के लिये अर्शदीप सिंह 16 विकेट ले चुके हैं. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक के साथ 14 विकेट चटकाये हैं. उनके अलावा मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजइ, विजयकुमार विशाख और मार्कस स्टोइनिस के विकल्प भी हैं.

टीमें :

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई.

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, लोकेश राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुष्मंता चमीरा, फाफ डु प्लेसी, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

PBKS vs MI TATA IPL 2025 Qualifier 2 Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा क्वालीफायर में होगा पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस 'करो या मरो' मुकाबला; जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

PBKS vs MI Qualifier 2 Dream11 Team Prediction: पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस TATA IPL 2025 दूसरे क्वालीफायर मैच से पहले जानें कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

PBKS vs MI TATA IPL 2025 Qualifier 2 Preview: पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस खेला जाएगा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा क्वालीफायर; जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल्स और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI vs GT TATA IPL 2025 Eliminator Records: मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटन्स के एलिमिनेटर मुकाबले में टूटे कई रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और राशिद खान के नाम दर्ज हुए खास कारनामे

\