तमिलनाडु से राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए द्रमुक ने अब्दुल्ला को बनाया उम्मीदवार

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने राज्य से राज्यसभा सीट के लिए 13 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के वास्ते रविवार को एम एम अब्दुल्ला को अपना उम्मीदवार बनाया.

सीएम एमके स्टालिन (Photo credits: ANI)

चेन्नई, 22 अगस्त: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने राज्य से राज्यसभा सीट के लिए 13 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के वास्ते रविवार को एम एम अब्दुल्ला को अपना उम्मीदवार बनाया.

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के ए मोहम्मदजान का इस साल मार्च में निधन होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी और इस पर उपचुनाव कराना अनिवार्य हो गया था. मोहम्मदजान का कार्यकाल 24 जुलाई, 2025 को समाप्त होना था. यह भी पढ़े :देश की खबरें | ‘तमिलनाडु को जनसंख्या नियंत्रण करने के लिये प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए’

द्रमुक अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने यहां एक बयान में अब्दुल्ला को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की. चुनाव आयोग ने 17 अगस्त को कहा था कि इस सीट के लिए उपचुनाव 13 सितंबर को होगा. उपचुनाव की अधिसूचना 24 अगस्त को जारी की जाएगी.

Share Now

\