द्रमुक ने कोरोना वायरस को ‘अमीरों के रोग’ बताने वाली टिप्पणी के लिए पलानीस्वामी की आलोचना की
इस बीच मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने स्टालिन से जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा विशेषज्ञों के दिशानिर्देशों का पालन कर रही है।
चेन्नई, 17 अप्रैल द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कोरोना वायरस को ‘अमीरों का रोग’ बताये जाने वाली मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की कथित टिप्पणी की शुक्रवार को आलोचना की और उनसे इलाज, राहत एवं पुनर्वास के लिए कदम उठाने के अलावा उपकरणों की खरीद तथा त्वरित जांच जैसे कदम तेज करने की मांग की।
इस बीच मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने स्टालिन से जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा विशेषज्ञों के दिशानिर्देशों का पालन कर रही है।
पलानीस्वामी ने सलेम में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम कोरोना वायरस के खिलाफ सख्ती से निपट रहे हैं। पूरी सरकारी मशीनरी इस संक्रमण के खिलाफ काम कर रही है। विपक्ष के नेता (स्टालिन) को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि यह समय गलतियां निकालने का नहीं बल्कि लोगों की जान बचाने का है।
इससे पूर्व द्रमुक पार्टी प्रमुख ने पलानीस्वामी की टिप्पणी को ‘मजाक’ बताया और कहा कि मुख्यमंत्री ऐसी टिप्पणियां करना बंद करें तथा इसके बजाय इस संक्रामक रोग को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाएं।
स्टालिन ने कहा, ‘‘...... यह वर्ग भेदभाव पर दुर्लभ खोज है, उन्हें ऐसे चुटकुले कहना बंद करना चाहिए और इसके बजाय कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।’’
मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा था, ‘‘यह अमीर लोगों का रोग है, जो लोग विदेश गए या अन्य राज्य गए, वे इसे लेकर आए। यह रोग यहां पैदा नहीं हुआ।’’
विधानसभा में विपक्ष के नेता स्टालिन ने पलानीस्वामी की इस टिप्पणी का जिक्र किया जिसमें उन्होने कथित तौर पर कहा था कि सरकार को उम्मीद है कि तमिलनाडु में नए मामले जल्द ही खत्म हो जाएंगे। स्टालिन ने कहा कि किसी को नहीं पता कि इस पर ‘‘हंसना है या रोना है।’’
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि जिस तेजी से लोग स्वस्थ हो रहे हैं उससे लगता है कि राज्य में नए मामलों की संख्या शून्य हो जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)