French Open 2024: नोवाक जोकोविच ने लोरेंजो मुसेट्टी को संघर्षपूर्ण मैच में हराया, ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में यह 369वीं जीत

जोकोविच ने इटली के 22 वर्षीय खिलाड़ी लोरेंजो मुसेट्टी को तीसरे दौर के मैच में 7-5, 6-7 (6), 2-6, 6-3, 6-0 से हराया। यह मैच चार घंटे 30 मिनट तक चला और रविवार की सुबह तीन बजे तक खेला गया.

French Open 2024: नोवाक जोकोविच ने लोरेंजो मुसेट्टी को संघर्षपूर्ण मैच में हराया, ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में यह 369वीं जीत
Novak Djokovik (Photo Credit: X)

जोकोविच ने इटली के 22 वर्षीय खिलाड़ी लोरेंजो मुसेट्टी को तीसरे दौर के मैच में 7-5, 6-7 (6), 2-6, 6-3, 6-0 से हराया. यह मैच चार घंटे 30 मिनट तक चला और रविवार की सुबह तीन बजे तक खेला गया. जोकोविच की ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में यह 369वीं जीत है और इस तरह से उन्होंने रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. जोकोविच सोमवार को यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जब उनका सामना अर्जेंटीना के 23वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसिस्को सेरुंडोलो से होगा. यह भी पढ़ें: French Open 2024: फ्रेंच ओपन के अंतिम 16 में पहुंचे कार्लोस अल्कराज, सेबेस्टियन कोर्डा को सीधे सेटों में हराया

मुसेट्टी ने जब लगातार दो सेट जीते तो लग रहा था कि जोकोविच के लिए वापसी करना आसान नहीं होगा लेकिन सर्बिया के इस खिलाड़ी ने इसके बाद शानदार खेल दिखाया तथा खुद को रिकॉर्ड 25वें ग्रैंडस्लैम और फ्रेंच ओपन में चौथे खिताब की दौड़ में बनाए रखा.

जोकोविच ने मैच के बाद कहा,‘‘मैं वास्तव में बड़ी मुश्किल में था और मुझे कोर्ट पर असहज बनाने का श्रेय लोरेंजो को जाता है. उसने वास्तव में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. एक समय वास्तव में मैं समझ नहीं पा रहा था कि क्या करना है.’’

एपी पंत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Novak Djokovic New Record: नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, फेडरर के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा

Australian Open: नोवाक जोकोविच का दावा कि ऑस्ट्रेलिया में हिरासत के दौरान उन्हें 'जहर' दिया गया था

Brisbane International: नोवाक जोकोविच 2009 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में लेंगे भाग, 29 दिसंबर से होगा टूर्नामेंट का आगाज

US Open 2024 Live Streaming in India: टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन का धमाकेदार शुरुआत, जानें कब- कहां और कैसे देखें भारत में लाइव प्रसारण

\