Madhya Pradesh Elections 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में फिल्म ‘शोले’ के ‘जय-वीरू और गब्बर सिंह’ की चर्चा
1975 की हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' के लोकप्रिय किरदार ‘जय-वीरू और गब्बर सिंह’ 17 नवंबर को होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले खबरों में हैं।
भोपाल, 2 नवंबर: 1975 की हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' के लोकप्रिय किरदार ‘जय-वीरू और गब्बर सिंह’ 17 नवंबर को होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले खबरों में हैं. विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘शोले’ के उन पात्रों से तुलना करते हुए एक-दूसरे पर राज्य को लूटने का आरोप लगा रहे हैं, जो किसी न किसी तरह से अपराध से जुड़े थे.
कांग्रेस ने कहा कि उसके प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का रिश्ता फिल्म के मुख्य पात्रों जय और वीरू की दोस्ती के समान है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जय और वीरू लूटे गए माल के बंटवारे को लेकर लड़ रहे हैं. कमल नाथ ने चौहान को शोले फिल्म का खलनायक ‘गब्बर सिंह’ करार दिया. ‘शोले’ फिल्म में अमिताभ बच्चन ने जय का, धर्मेंद्र ने वीरू का और अमजद खान ने गब्बर सिंह का किरदार निभाया था.
मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को एक ही चरण में होंगे. मशहूर पटकथा लेखक और फिल्म निर्माता रूमी जाफरी ने पीटीआई- से कहा, ‘‘यह हमारे लिए संतुष्टि की बात है कि दशकों पहले शोले या मुगल-ए-आजम जैसी फिल्मों में हमारे द्वारा चित्रित संवाद और पात्र आज भी प्रासंगिक हैं और लोग उनका उपयोग कर रहे हैं. ये पात्र कालजयी हैं और दुनिया में बने रहेंगे.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)