खेल की खबरें | दीक्षा वुमेन इंडिया ओपन में तीसरे स्थान पर रहीं, एलिन ने जीता खिताब
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत की दीक्षा डागर ने हीरो महिला इंडियन ओपन के चौथे दौर में रविवार को यहां दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह कुल आठ अंडर के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रही।
गुरुग्राम, 22 अक्टूबर भारत की दीक्षा डागर ने हीरो महिला इंडियन ओपन के चौथे दौर में रविवार को यहां दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह कुल आठ अंडर के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रही।
जर्मनी की एलिन क्राउटर (68) ने स्वीडन की सारा केजेलकर (71) की शुरुआती चुनौती को पार करते हुए लेडीज यूरोपियन टूर पर अपना पहला खिताब जीता।
दीक्षा ने शुरूआती नौ होल में दो बोगी के मुकाबले पांच बर्डी लगाये लेकिन आखिरी नौ होल में वह इस लय को बरकरार नहीं रख सकी। उनका कुल स्कोर आठ अंडर 280 रहा।
एलिन 15 अंडर का शानदार स्कोर बनाकर सारा (10 अंडर) को बड़े अंतर से पीछे छोड़ने में सफल रही।
दीक्षा इस प्रदर्शन के बाद ‘एलईटी की रेस टू कोस्टा डेल सोल’ में चौथे से दूसरे स्थान पर आ जाएगी। वह ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ में शीर्ष पर काबिज फ्रांस की सेलीन बाउटियर से लगभग 78 अंक पीछे हैं।
भारत अमेच्योर गोल्फर अवनी प्रशांत (69) संयुक्त पांचवें जब स्थान पर रहीं जबकि गौरिका बिश्नोई (71) संयुक्त 8वें स्थान पर रहीं।
कट में जगह बनाने वाली अन्य भारतीयों में अमनदीप द्राल (69) तथा वाणी कपूर (78) संयुक्त रूप से 16वें, रिद्धिमा दिलावरी (74) संयुक्त रूप से 24वें, खुशी खानिजाऊ (73) तथा नेहा त्रिपाठी (73) संयुक्त रूप से 31वें स्थान पर रहीं जबकि अमेच्योर विधात्री उर्स (78) संयुक्त 36वें स्थान पर रहीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)