खेल की खबरें | धवन के नाबाद 95 रन, हिमाचल ने दिल्ली के खिलाफ पहली पारी की बढ़त हासिल की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. अनुभवी आल राउंडर ऋषि धवन के नाबाद 95 रन और सलामी बल्लेबाज रवि ठाकुर की 85 रन की संयमित पारी से हिमाचल प्रदेश ने शनिवार को यहां दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप डी के छठे दौर के मैच के दूसरे दिन स्टंप तक आठ विकेट गंवाकर 311 रन बना लिये।

धर्मशाला, 10 फरवरी अनुभवी आल राउंडर ऋषि धवन के नाबाद 95 रन और सलामी बल्लेबाज रवि ठाकुर की 85 रन की संयमित पारी से हिमाचल प्रदेश ने शनिवार को यहां दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप डी के छठे दौर के मैच के दूसरे दिन स्टंप तक आठ विकेट गंवाकर 311 रन बना लिये।

दिल्ली ने पहले दिन 264 रन बनाये थे जिससे मेजबान टीम ने 47 रन की बढ़त बना ली है और उसके दो विकेट बाकी हैं। अब वे इसे और बढ़ाकर दिल्ली पर दबाव बढ़ाने का प्रयास करेंगे जो इस सत्र में सिर्फ एक बार ही 275 रन का स्कोर पार कर पायी है।

हिमाचल प्रदेश ने एक विकेट पर 24 रन से आगे खेलते हुए एक समय 169 रन पर पांच विकेट खो दिये थे। लेकिन धवन ने 95 गेंद की अपनी पारी से टीम को मजबूत स्कोर की ओर बढ़ाया। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का जड़ा।

बायें हाथ के तेज गेंदबाज सिद्धांत शर्मा ने 101 रन देकर चार विकेट झटके। अनीकेत चौधरी ने दो विकेट प्राप्त किये।

ग्रुप के कटक में चल रहे एक अन्य मैच में उत्तराखंड के पहली पारी में 342 रन के जवाब में ओडिशा ने छह विकेट गंवाकर 123 रन बना लिये।

पुडुचेरी में जम्मू कश्मीर ने दोनों पारियों में 106 रन और 152 रन बनाकर पुडुचेरी को जीत के लिए 87 रन का लक्ष्य दिया।

पहली पारी में 172 रन बनाने वाली पुडुचेरी ने स्टंप तक इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 रन पर सात विकेट गंवा दिये।

इंदौर में मध्य प्रदेश ने हिमांशु मंत्री (111) के शतक और सारांश जैन (70) के अर्धशतक से पहली पारी में 454 रन बनाये जिसके जवाब में बड़ौदा ने स्टंप तक छह विकेट पर 104 रन बना लिये। उसके लिए मितेश पटेल ने 67 रन बनाये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\