जरुरी जानकारी | डीजीसीए ने उड़ान प्रशिक्षण संगठनों के विशेष ऑडिट का आदेश दिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विमानन नियामक डीजीसीए ने देश में उड़ान प्रशिक्षण संगठनों (एफटीओ) के विशेष ऑडिट का आदेश दिया है। प्रशिक्षण विमानों से जुड़ी हाल की दुर्घटनाओं के बीच यह आदेश दिया गया है।
नयी दिल्ली, 12 सितंबर विमानन नियामक डीजीसीए ने देश में उड़ान प्रशिक्षण संगठनों (एफटीओ) के विशेष ऑडिट का आदेश दिया है। प्रशिक्षण विमानों से जुड़ी हाल की दुर्घटनाओं के बीच यह आदेश दिया गया है।
उड़ान प्रशिक्षण संगठनों (एफटीओ) का ऑडिट सितंबर से नवंबर, 2024 तक तीन चरणों में किया जाएगा। इसमें 33 एफटीओ शामिल होंगे।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘इस ऑडिट का उद्देश्य उड़ान प्रशिक्षण संगठनों के भीतर सुरक्षा मानकों, परिचालन प्रक्रियाओं और प्रणालीगत कमियों का आकलन करना है ताकि उच्चस्तर की सुरक्षा और नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।’’
नियामक ने कहा कि यह कदम हाल ही में प्रशिक्षण विमान की घटनाओं को देखते हुए उठाया गया है। इससे स्थापित विमानन नियमों और सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में एफटीओ के अनुपालन के संबंध में चिंताएं उत्पन्न कर दी हैं।
इससे पहले, ऐसा विशेष ऑडिट 2022 में किया गया था।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ऑडिट के तहत विमान रखरखाव, उड़ान योग्यता और प्रशिक्षण संचालन सहित डीजीसीए के नियामकीय मानकों के अनुपालन की जांच की जाएगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)