लखनऊ, 21 सितंबर उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘विपक्षी दल के नेता की सड़कछाप से भी बदतर है।’
उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को लूट का अड्डा बना दिया था। वहीं, पाठक के बोलना शुरू करते ही सपा के सदस्य सदन से बाहर चले गए।
विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के बाद स्वास्थ्य महकमा संभाल रहे उप मुख्यमंत्री पाठक ने अध्यक्ष की अनुमति लेकर मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव द्वारा स्वास्थ्य विभाग को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब देना शुरू किया, जिसपर सपा सदस्यों ने आपत्ति की। सपा सदस्यों का कहना था कि जब इस मामले पर नेता सदन (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) बोल चुके हैं और नियम-56 का मामला अग्राह्य हो गया है तो उप मुख्यमंत्री के बोलने का कोई औचित्य नही है।
इसपर, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि कार्यसूची में है कि मंत्री अपना वक्तव्य देंगे। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सदन की परंपरा है कि कोई मंत्री अपनी बात रख सकता है और जब अध्यक्ष ने अनुमति दे दी है तो व्यवधान नहीं करना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने हस्तक्षेप करते हुए व्यंग्य किया कि नेता सदन ने जानकारी तो दे दी लेकिन हो सकता है कि कल उप मुख्यमंत्री कहीं छापा मारने गये हों। उन्होंने सवाल किया कि मुख्यमंत्री बोल चुके तो क्या बात है कि उप मुख्यमंत्री बोलना चाह रहे हैं, क्या उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री में तालमेल नहीं है?
इसके बाद जब पाठक बोलने के लिए खड़े हुए तो यादव ने सदन से बहिर्गमन का ऐलान किया और सपा सदस्य अपनी सीट से उठकर चले गये। इसके पहले सपा के वरिष्ठ सदस्य रविदास मेहरोत्रा उप मुख्यमंत्री के विरोध में आपत्तिजनक नारे लगाने लगे, जिसपर पाठक ने उन्हें डपट दिया।
पाठक ने कहा, ‘‘मैं जानता था कि ये लोग भागेंगे क्योंकि इनके अंदर सच सुनने की क्षमता नहीं है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके आरोपों का बिंदुवार खंडन करूंगा क्योंकि नेता विरोधी दल ने जनता को गुमराह किया है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सपा की सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को लूट का अड्डा बना दिया था।
बेहद तीखे शब्दों में यादव पर पलटवार करते हुए पाठक ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की की सड़क छाप से भी बदतर है और उन्होंने जिस का इस्तेमाल किया है समय आने पर उत्तर प्रदेश की जनता इन्हें जवाब देगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)