देश की खबरें | हवा की गति में तेजी के चलते दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार को हल्का सुधार हुआ और हवा की गति बढ़ने के साथ यह ‘गंभीर’ से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई।

नयी दिल्ली, 20 जनवरी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार को हल्का सुधार हुआ और हवा की गति बढ़ने के साथ यह ‘गंभीर’ से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

शहर का चौबीस घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार को 283 था।

मंगलवार को यह 404, सोमवार को 372 और रविवार को 347 था।

इससे पहले लगातार तीन दिन तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही।

बुधवार को हवा की अधिकतम गति 15 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता 'अच्छी', 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\