देश की खबरें | दिल्ली : झगड़े में युवक की चाकू मारकर हत्या, चार अन्य घायल

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जाकिर नगर इलाके में एक लड़की को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई और इस झगड़े में उसके चार दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस को शुक्रवार को जाकिर नगर में युवकों के दो गुटों के बीच कथित झगड़े की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने कहा कि कुछ घायलों को होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जाकिर नगर में रहने वाले मोहम्मद शयान, अदीब, श्याम, मोहम्मद सहल जफर और मोहम्मद अफजल वहां भर्ती पाए गए।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि मोहम्मद शयान की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि चार अन्य को बाद में एम्स ट्रॉमा सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया।

देव ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि हाल ही में अपनी कथित प्रेमिका से अलग हुए बिलाल को लगा कि वह अदीब से बात कर रही है। परिणामस्वरूप, बिलाल ने अदीब को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

अफजल के बयान के आधार पर जामिया नगर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि मामले के आरोपियों की तलाश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)