खेल की खबरें | मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में मामूली बढ़त हासिल कर पाया दिल्ली

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के बल्लेबाज फिर से अनुकूल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में 205 रन बनाकर 34 रन की मामूली बढ़त ही हासिल कर पाए।

इंदौर, 20 जनवरी दिल्ली के बल्लेबाज फिर से अनुकूल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में 205 रन बनाकर 34 रन की मामूली बढ़त ही हासिल कर पाए।

दिल्ली ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 86 रन से की लेकिन उसकी पूरी टीम 67.5 ओवर में आउट हो गई लेकिन इस बीच वह मध्य प्रदेश के 171 रन के स्कोर को पीछे छोड़ने में सफल रही। लेकिन अभी दो दिन का खेल बचा है और ऐसे में पहली पारी की बढ़त बहुत मायने नहीं रखेगी।

मध्य प्रदेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 157 रन बनाए हैं और इस तरह से उसकी कुल बढ़त 123 रन की हो गई है। उसकी तरफ से कप्तान शुभम शर्मा ने 79 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से हिमांशु चौहान और दिविज मेहरा ने दो-दो विकेट लिए हैं।

इससे पहले दिल्ली के कप्तान हिम्मत सिंह (25), यश ढुल (47) और आयुष बडोनी (41) अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। मध्य प्रदेश की तरफ से तेज गेंदबाज आर्यन पांडे ने तीन और अनुभव अग्रवाल ने दो विकेट लिए।

देहरादून में खेले जा रहे ग्रुप डी के मैच में गौरव यादव ने अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए 6 विकेट लिए जिससे पुडुचेरी ने उत्तराखंड को 123 रन पर आउट कर दिया। उत्तराखंड की तरफ से आदित्य तारे ने सर्वाधिक 40 रन बनाए।

पहली पारी में 204 रन बनाकर 81 रन की बढ़त हासिल करने वाले पुडुचेरी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 70 रन बनाए हैं और उसकी कुल बढ़त 151 रन की हो गई है।

बडौदा ने धर्मशाला में खेले जा रहे मैच में शाश्वत रावत (207) और शिवालिक शर्मा (188) के बीच पांचवें विकेट के लिए 345 रन की साझेदारी की मदद से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अपनी पहली पारी में 482 रन बनाए।

हिमाचल की टीम इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 143 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी।

कटक में जम्मू कश्मीर ने ओडिशा के खिलाफ जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। जम्मू कश्मीर ने पहली पारी में 50 रन की बढ़त हासिल करने के बाद ओडिशा की दूसरी पारी में 126 रन के अंदर 7 विकेट निकाल दिए हैं। ओडिशा को इस तरह से अभी केवल 76 रन की बढ़त हासिल हुई है और उसके केवल तीन विकेट बचे हुए हैं।

जम्मू कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए थे जिसके जवाब में ओडिशा की टीम 130 रन पर आउट हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\