देश की खबरें | दिल्ली: धोखे से परिचितों का वाहन लेकर लूटपाट करने के आरोप में दो गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिणी दिल्ली की लोधी कॉलोनी में कथित तौर पर लोगों को लूटनेवाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
नयी दिल्ली, 17 जून दक्षिणी दिल्ली की लोधी कॉलोनी में कथित तौर पर लोगों को लूटनेवाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग चिकित्सकीय आपदा का बहाना बनाकर अपने परिचितों का वाहन लेते थे और फिर उसका इस्तेमाल लूटपाट के लिए करते थे।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मामला मंगलवार को सामने आया जब एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि बाइक सवार दो लोगों ने चार एवेन्यू रोड के पास उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
यह भी पढ़े | UN Security Council Elections 2020: यूएनएससी (UNSC) में भारत का पुन: प्रवेश लगभग तय.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से अपराध में प्रयोग की गई स्कूटी का पता लगाया।
स्कूटी के मालिक ने पुलिस को बताया कि अभिषेक नामक व्यक्ति ने अपनी मां की बीमारी की बात कहकर स्कूटी उधार ली थी।
ठाकुर ने कहा कि आकाश और अभिषेक नामक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से चोरी के 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
डीसीपी ने कहा कि दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे चिकित्सकीय आपदा का हवाला देकर परिचितों से वाहन लेते थे और फिर वाहन का इस्तेमाल चोरी करने के लिए करते थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)