नयी दिल्ली, 29 अगस्त राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह हुई बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हो गया, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कालिंदी कुंज, दिल्ली-गुरुग्राम सीमा, सराय काले खां, धौला कुआं और जीटी करनाल रोड जैसे इलाकों में एक घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा।
इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर और पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में भी जाम की स्थिति रही।
मोटर चालकों ने अपनी परेशानी सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा की।
निजी कंपनी में काम करने वाले सिद्धांत शर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम में दिल्ली से गुरुग्राम जाना बहुत मुश्किल है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में भी स्नातक विद्यार्थियों के शैक्षणिक सत्र के शुरू होने के दिन भारी जाम देखा गया।
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की छात्रा खुशबू भारद्वाज ने कहा, "विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से ही जाम शुरू हो गया था। हमने ई-रिक्शा या 'ऑटो-रिक्शा' लेने के बजाय पैदल ही कॉलेज जाना बेहतर समझा।"
पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कई पोस्ट में कहा कि जीटीके डिपो के पास जलभराव के कारण मुकरबा चौक से आजादपुर की ओर और इसके विपरीत जीटीके रोड के दोनों मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है।
यातायात पुलिस ने कहा, "जीजीआर/पीडीआर अंडरपास और धौला कुआं फ्लाईओवर के पास रिंग रोड पर जलभराव के कारण रिंग रोड, वंदे मातरम मार्ग और एनएच-48 पर यातायात प्रभावित रहेगा।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY