देश की खबरें | दिल्ली: कार शोरूम में गोलीबारी के संदिग्ध आरोपी को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पकड़ा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के नारायणा में पुरानी कार के शोरूम पर गोलीबारी की घटना में शामिल 27 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति को मुठभेड़ के बाद कंझावला से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली, तीन अक्टूबर दिल्ली के नारायणा में पुरानी कार के शोरूम पर गोलीबारी की घटना में शामिल 27 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति को मुठभेड़ के बाद कंझावला से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ की टीम के साथ मुठभेड़ में अरमान खान के पैर में गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अमित कौशिक ने बताया कि खान की मौजूदगी की सूचना मिलने पर एक टीम को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के माजरा डबास में तैनात किया गया था।
खान को बृहस्पतिवार की सुबह मोटरसाइकिल पर देखा गया और उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने पुलिस पर दो गोलियां दाग दी।
कौशिक ने बताया कि पुलिस ने जवाब में गोलीबारी की और भाग रहे खान के पैर में गोली लग गई।
खान द्वारा दागी गई गोली ‘बुलेटप्रूफ जैकेट’ पहने एक पुलिसकर्मी को भी लगी।
पुलिस ने खान की पिस्तौल और जिस मोटरसाइकिल पर वह सवार था उसे जब्त कर लिया।
कौशिक ने बताया कि हरियाणा के चरखी दादरी निवासी खान ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर 27 सितंबर को नारायणा के कार स्ट्रीट शोरूम में घुसकर जबरन वसूली के लिए गोलीबारी की थी।
इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कई ‘लग्जरी कारें’ क्षतिग्रस्त हो गईं थीं।
पुलिस ने पहले बताया था कि जबरन वसूली की धमकी हिमांशु भाऊ गिरोह ने दी थी। मौके से ‘‘हिमांशु भाऊ 2020 से’’ लिखी एक पर्ची बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि गैंगस्टर ने कार शोरूम के मालिक से रंगदारी के तौर पर पांच करोड़ रुपये की मांग की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)