देश की खबरें | दिल्लीवासियों को बारिश के कारण तपती गर्मी से मिली कुछ राहत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. द्वारका समेत दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई, जबकि दिन में बारिश की कोई संभावना नहीं थी। मौसम कार्यालय ने कहा कि दिल्ली में अगले कुछ दिन में हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।
नयी दिल्ली, 14 जून द्वारका समेत दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई, जबकि दिन में बारिश की कोई संभावना नहीं थी। मौसम कार्यालय ने कहा कि दिल्ली में अगले कुछ दिन में हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।
मौसम कार्यालय के अनुसार, 20 जून तक अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
दिल्ली में बुधवार को भीषण गर्मी पड़ी और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
पूरे दिन आर्द्रता का स्तर 43 प्रतिशत से 57 प्रतिशत के बीच बना रहा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम को एक या दो स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है।
शहर में 18 और 19 जून को हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
दिल्ली में बृहस्पतिवार को तेज हवाएं चलने और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)