देश की खबरें | दिल्ली पुलिस ने झपटमारी के 80 से अधिक मामले सुलझाए, 93 फोन बरामद किये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने अगस्त में द्वारका जिले में झपटमारी, डकैती और चोरी के 80 से अधिक मामलों को सुलझाया और 93 मोबाइल फोन बरामद किए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, तीन सितंबर दिल्ली पुलिस ने अगस्त में द्वारका जिले में झपटमारी, डकैती और चोरी के 80 से अधिक मामलों को सुलझाया और 93 मोबाइल फोन बरामद किए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 89 मामलों में कुल 18 लोगों और दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि अगस्त के दौरान पुलिस ने एक अभियान चलाया, जिसके तहत उसने मोबाइल फोन लूटने, चोरी होने या छीनने से संबंधित मामलों पर ध्यान केंद्रित किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने द्वारका जिले के सभी थानों से प्राथमिकी एकत्र कीं और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा, ''जिला साइबर सेल ने 54 मोबाइल फोन बरामद किए, जबकि 39 मोबाइल फोन अलग-अलग पुलिस स्टेशनों द्वारा बरामद किए गए।''
मीणा ने कहा कि बिंदापुर पुलिस स्टेशन ने दस फोन बरामद किए। इसके अलावा डाबरी थाने ने पांच, द्वारका दक्षिण और नजफगढ़ थानों ने चार-चार, द्वारका उत्तर, उत्तम नगर, और जेपी कलां थानों ने तीन-तीन, मोहन गार्डन, बीएचडी नगर, और छावला ने दो-दो और द्वारका सेक्टर -23 थाने ने एक फोन बरामद किया। बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंप दिये गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)