देश की खबरें | दिल्ली पुलिस ने सप्ताहांत कर्फ्यू के पहले दिन गश्त बढ़ाई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में तीव्र वृद्धि के मद्देनजर आप सरकार द्वारा लगाये गये सप्ताहांत कर्फ्यू के पहले शनिवार को दिल्ली पुलिस ने शहर भर में गश्त बढ़ाई।

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में तीव्र वृद्धि के मद्देनजर आप सरकार द्वारा लगाये गये सप्ताहांत कर्फ्यू के पहले शनिवार को दिल्ली पुलिस ने शहर भर में गश्त बढ़ाई।

अधिकारियों ने बताया कि शहर में जगह-जगह जांच चौकियां बनाई गयी हैं और सुरक्षाकर्मी आवाजाही पास की जांच कर रहे हैं। गैर-जरूरी सेवाओं में लगे व्यक्तियों को आवाजाही की इजाजत नहीं है।

बाजार आज सूने-सूने नजर आये , महज जरूरी सामान बेचने वाली चंद दुकानें खुलीं ।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया , ‘‘ कोरोना के चलते आज और कल दिल्ली में कर्फ्यू लागू है। कृपया, उसका पालन कीजिए। साथ मिलकर हमें कोरोना को हराना है।’’

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा, ‘‘ सभी जिला पुलिस उपायुक्त क्षेत्र में हैं। जरूरी वस्तुओं एवं सेवाओं की आवाजाही करने दी जा रही है। हमने लोगों को कर्फ्यू के बारे में अवगत कराने के लिए चौकियों एवं आवासीय कॉलोनियों के द्वारों पर बैनर लगाये हैं और लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर नहीं आने को कहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम कोविड हेल्पलाइन की निगरानी और आवाजाही पास हासिल करने में मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों की मदद भी कर रहे हैं।’’

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान बिना वैध वजह के बाहर निकल रहे व्यक्तियों को कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर गिरफ्तारी या अभियोजन का सामना करना पड़ेगा।

यह सप्ताहांत कर्फ्यू कोरोना वायरस संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए शुक्रवात रात दस बजे लगाया गया था जो सोमवार सुबह पांच बजे तक रहेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\