देश की खबरें | दिल्ली पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया, दो व्यक्ति गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने द्वारका मोड़ इलाके में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करके इसके दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन कार बीमा खरीदने के इच्छुक लोगों से ठगी में शामिल थे।

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने द्वारका मोड़ इलाके में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करके इसके दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन कार बीमा खरीदने के इच्छुक लोगों से ठगी में शामिल थे।

पुलिस ने कहा कि 19 से 24 साल की 10 महिलाओं को भी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 35(3) के तहत पकड़ा गया है।

गिरफ्तार किए गए सरगना की पहचान 27 वर्षीय निहाल खान और 22 वर्षीय दीपू के रूप में हुई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने 18 मोबाइल फोन और दो लैपटॉप जब्त किए हैं जिनमें बड़ी संख्या में कार मालिकों का डेटा था। यह डेटा 1,240 पृष्ठों में है।

यह कार्रवाई पांच अक्टूबर को बुराड़ी थाने में प्राप्त एक शिकायत पर हुई जिसमें एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि कार बीमा के नाम पर उससे 12,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि जून 2024 में वह ऑनलाइन कार बीमा खरीदने के लिए उचित सौदे की तलाश में था तभी उसे कम दरों पर ऑफर वाले फोन कॉल आने लगे।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि शिकायतकर्ता ने बीमा के लिए लोगों को 12 हजार रुपये का भुगतान किया लेकिन उसे बाद में अहसास हो गया कि पूरी प्रक्रिया फर्जी थी।

अधिकारी ने कहा कि जांच में पाया गया कि दो पुरुष और 10 महिलाएं एक इमारत की चौथी मंजिल से एक फर्जी कॉल सेंटर चला रही हैं।

इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर दीपू और निहाल खान को पकड़ लिया जिन्होंने कम से कम 50 लोगों से ठगी की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने कम से कम 25 बैंक अकाउंट की भी पहचान की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\