देश की खबरें | दिल्ली पुलिस ने 19.94 लाख रुपये की ठगी के आरोप में चार साइबर अपराधियों को पकड़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने डिजिटल शिकायत दर्ज करने की आड़ में एक व्यक्ति से 19.94 लाख रुपये ठग लेने के आरोप में राजस्थान से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर दिल्ली पुलिस ने डिजिटल शिकायत दर्ज करने की आड़ में एक व्यक्ति से 19.94 लाख रुपये ठग लेने के आरोप में राजस्थान से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार वैष्णव (38), दिनेश कुमार (21), दीपक चौहान (30) और धर्मेंद्र कुमार (32) के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के एक थाने में 31 जनवरी को एक ऑनलाइन शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता देवांश अग्रवाल ने 19.94 लाख रुपये की साइबर ठगी का आरोप लगाया था।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने को एक अंतरराष्ट्रीय कूरियर कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उसे फोन किया।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘फोनकर्ता ने उसे बताया कि उसके नाम से एक अवैध खेप पकड़ी गई है जिसमें पांच किलोग्राम कपड़ा, अपनी समय सीमा पार कर चुके 10 पासपोर्ट, 25 भारतीय सिम कार्ड, छह क्रेडिट कार्ड और 950 ग्राम एमडीएमए (एक प्रकार का मादक पदार्थ) शामिल हैं। इसके बाद फोनकर्ता ने कॉल को मुंबई पुलिस से संबंद्ध होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा दिया जिसने अग्रवाल को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया।’’

उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस के कथित पुलिसकर्मी के कहने पर अग्रवाल ने शिकायत दर्ज करने के लिए अपना बैंक संबंधी ब्योरा दे दिया और इस प्रक्रिया में उसे 19.94 लाख रुपये की चपत लग गयी।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने पैसे के लेन-देन के मार्ग की पड़ताल की है और कुछ संदिग्धों की पहचान की है। बाद में गिरोह के चार सदस्यों को 11 अक्टूबर को राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 19 मोबाइल फोन, पांच सिमकार्ड, तीन एटीएम कार्ड और एक लैपटॉप जब्त किया गया गया। जांच अभी जारी है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\