देश की खबरें | दिल्ली: घने कोहरे के कारण 100 से अधिक उड़ानों में विलंब, कई जगह दृश्यता शून्य हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाए रहने से कुछ इलाकों में दृश्यता शून्य हो गई, जिससे शुक्रवार की सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुईं।

नयी दिल्ली, तीन जनवरी राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाए रहने से कुछ इलाकों में दृश्यता शून्य हो गई, जिससे शुक्रवार की सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुईं।

दिल्ली में सुबह घना कोहरा छाया रहा और मौसम विभाग ने दिन में अधिकतर समय बादल छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई हैं, लेकिन फिलहाल किसी उड़ान का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया है।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने छह बजकर 35 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डे पर ‘लैंडिंग’ और ‘टेकऑफ’ जारी रहने के बावजूद, जो उड़ानें सीएटी-तृतीय के अनुरूप नहीं हैं, उन पर असर पड़ सकता है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन सेवा से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है।’’

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि आईजीआई हवाई अड्डे पर बहुत घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई। विभाग ने बताया कि सभी रनवे सीएटी-तृतीय मानकों के तहत काम कर रहे हैं, जो कम दृश्यता की स्थिति में भी विमानों को उड़ान भरने की अनुमति देता है।

आईजीआई हवाई अड्डा प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन करता है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे पालम मौसम केंद्र ने पिछले दो घंटों में शून्य मीटर दृश्यता के साथ बहुत घने कोहरे की सूचना दी, जबकि प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने 50 मीटर दृश्यता की सूचना दी।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को घने कोहरे का पूर्वानुमान व्यक्त किया और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।

दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 351 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\