देश की खबरें | दिल्ली : पार्षदों की तलाशी पर हंगामे के कारण एमसीडी स्थायी समिति का चुनाव स्थगित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति की एक सीट के लिए होने वाले चुनाव को बृहस्पतिवार को पार्षदों की तलाशी को लेकर व्यवधान के बाद स्थगित कर दिया गया और सदन की बैठक पांच अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
नयी दिल्ली, 26 सितंबर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति की एक सीट के लिए होने वाले चुनाव को बृहस्पतिवार को पार्षदों की तलाशी को लेकर व्यवधान के बाद स्थगित कर दिया गया और सदन की बैठक पांच अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
पार्षदों के पास मोबाइल फोन है या नहीं यह जांचने के लिए उनकी तलाशी लेने के मुद्दे पर हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
जैसे ही महापौर शेली ओबेरॉय सदन में दाखिल हुईं, उन्होंने पार्षदों की सुरक्षा जांच पर चिंता जताई और दावा किया कि ऐसा पहली बार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यह अलोकतांत्रिक और सदन के सदस्यों के लिए अपमानजनक है।
शैली ने कहा, “जिस तरह से तलाशी ली जा रही है, वह अलोकतांत्रिक है और पार्षदों के लिए अपमानजनक है। मैं सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर रही हूं और एमसीडी आयुक्त को आदेश देती हूं कि वह पार्षदों को बिना किसी जांच के प्रवेश करने दें।”
उन्होंने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
महापौर ने कहा कि वह चाहती थीं कि चुनाव हों, लेकिन तलाशी के कारण माहौल खराब हो गया।
उन्होंने कहा, “यह इतिहास में याद रखा जाएगा। अधिकारियों पर दबाव डाला गया और उन्होंने मेरे आदेशों का पालन नहीं किया। मैं सदन की कार्यवाही पांच अक्टूबर अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर रही हूं।”
इसके बाद वह सदन से बाहर निकल गईं।
भाजपा पार्षदों ने ‘मेयर होश में आओ’ और ‘स्थायी समिति का चुनाव करवाओ’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे पहले, आयुक्त अश्विनी कुमार को माइक्रोफोन पर सभी से नियमों का पालन करने और सदन में मोबाइल फोन न लाने का अनुरोध करते हुए सुना गया।
नगर निगम ने सदन में मोबाइल फोन प्रतिबंधित करने का आदेश भी चिपकाया हुआ था।
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा और ‘आप’ पार्षदों ने इस आदेश पर आपत्ति जताई और महापौर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
एमसीडी की 18 सदस्यीय स्थायी समिति निर्णय लेने वाला सर्वोच्च निकाय है।
स्थायी समिति का यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पार्षद कमलजीत सहरावत के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद खाली हुई सीट पर हो रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)