देश की खबरें | दिल्ली के व्यक्ति ने सहानुभूति हासिल करने के लिए दोस्तों से खुद पर कराया हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर लोगों से पैसे ऐंठने वाले दिल्ली के एक व्यक्ति ने सहानुभूति हासिल करने के लिए अपने दोस्तों से खुद पर गोली चलवाई, जिसके बाद पुलिस ने हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

नयी दिल्ली, एक अप्रैल सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर लोगों से पैसे ऐंठने वाले दिल्ली के एक व्यक्ति ने सहानुभूति हासिल करने के लिए अपने दोस्तों से खुद पर गोली चलवाई, जिसके बाद पुलिस ने हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद अब्बास ने खुद पर हमला कराने की साजिश रची, क्योंकि वह लोगों का पैसा वापस नहीं करना चाहता था।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) दीपक यादव ने बताया कि योजना के अनुसार, जुबेर अहमद (42) और राशिद (36) पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में घटनास्थल पहुंचे, जहां अब्बास उनसे मिला। जुबेर ने अब्बास की कमर पर गोली चलाई और इसके बाद वे मेरठ भाग गए।

पुलिस ने बताया कि इटली निर्मित एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक स्कूटर भी मेरठ निवासियों जुबेर और राशिद के पास से बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि 17 मार्च रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली कि अब्बास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसे गोली लगी थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान अब्बास ने यह कहकर पुलिस को गुमराह करने की कथित रूप से कोशिश की कि दो अज्ञात लोगों ने उस पर हमला किया और हसन मोहम्मद नाम का व्यक्ति इस हमले के पीछे था।

उन्होंने बताया कि अब्बास पटियाला हाउस अदालत में काम करता है और उसने हसन मोहम्मद के रिश्तेदार शाह आलम से छह लाख रुपए लिए थे। उसने अन्य लोगों से भी पैसे लिए थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘तकनीकी निगरानी के आधार पर अब्बास के मित्र जुबेर को गिरफ्तार किया गया। उसने खुलासा किया कि अब्बास ने उसे 50,000 रुपए देने का लालच दिया और उससे हमला करने को कहा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\