देश की खबरें | दिल्ली : संपत्ति के फर्जी दस्तावेज दाखिल कर बैंक से दो करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर बैंक से दो करोड़ रुपये का ऋण लेने के लिए संपत्ति के फर्जी स्वामित्व दस्तावेजों देकर उसे गिरवी रख दिया था। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 27 जुलाई पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर बैंक से दो करोड़ रुपये का ऋण लेने के लिए संपत्ति के फर्जी स्वामित्व दस्तावेजों देकर उसे गिरवी रख दिया था। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करोल बाग स्थित एक सरकारी बैंक की शाखा के मुख्य प्रबंधक की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने (मुख्य प्रबंधक) मोहम्मद सलीम खान और दीपा बत्रा के खिलाफ आरोप लगाए हैं।
अधिकारी ने बताया कि ऐसा आरोप लगाया गया है कि एस.के. एंटरप्राइजेज के मालिक खान ने शिकायतकर्ता बैंक से दो करोड़ रुपये बतौर ऋण लिए थे। ऋण लेने के लिए गारंटी के रूप में उसने दीपा बत्रा के नाम पर ओल्ड राजिंदर नगर की एक संपत्ति गिरवी रखी थी।
उन्होंने बताया कि खाते को 27 दिसंबर 2017 को गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घोषित कर दिया गया था।
पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के उपायुक्त विक्रम पोरवाल ने बताया कि शिकायतकर्ता बैंक द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान यह खुलासा हुआ है कि बैंक में जिस संपत्ति की रजिस्ट्री को जमा कराया गया था वह जाली है और यह कई अन्य बैंकों में उसी संपत्ति की एवज में गिरवी रखी हुई है।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने ऋण लेने के बाद शुरू में किश्तें चुकाई थीं। बाद में उसने भुगतान करना बंद कर दिया और खाते को एनपीए घोषित कर दिया गया।
पोरवाल ने बताया कि खान का पता लगाने के लिए तकनीकी सर्विलांस शुरू किया गया और यह पता चला कि वह किसी मामले में अपने वकील से मिलने के लिए तीस हजारी अदालत आने वाला है। उन्होंने बताया कि उसे मंगलवार को अदालत के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)