नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की निगरानी और उससे संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए दिल्ली सरकार के नियंत्रण केंद्र 'ग्रीन वॉर रूम' ने मंगलवार से चौबीसों घंटे काम करना शुरू कर दिया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष में विश्लेषकों और विशेषज्ञों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।
'ग्रीन वॉर रूम' की स्थापना 2020 में की गई थी। इसमें अत्याधुनिक वायु गुणवत्ता निगरानी उपकरणों के अलावा वैज्ञानिकों और डेटा विश्लेषकों सहित विशेषज्ञों की एक टीम है, जो दिल्ली में वायु प्रदूषण के सभी कारकों तथा सभी स्रोतों पर नज़र रखती है और नगर प्रशासन को उसकी कार्य योजना को लागू करने में मदद करती है।
गोपाल राय ने कहा कि लोग ग्रीन दिल्ली मोबाइल एप्लिकेशन (ऐप) के माध्यम से वायु प्रदूषण से संबंधित शिकायतें सकते हैं।
उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष की टीम इन शिकायतों का निवारण करने के लिए इन्हें संबंधित विभाग को भेजती है।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि ‘ग्रीन वॉर रूम’ में अब 17 विशेषज्ञ शामिल हैं, जबकि पिछले साल नौ विशेषज्ञ थे और इसका नेतृत्व पर्यावरण वैज्ञानिक नंदिता मोइत्रा करेंगी।
पर्यावरण विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, यह नियंत्रण कक्ष साल भर काम करता है, लेकिन चौबीसों घंटे निगरानी मंगलवार से शुरू की गई है।
दिल्ली सरकार ने सर्दियों के मौसम के दौरान दिल्ली में वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए के लिए शुक्रवार को 15-सूत्री कार्ययोजना जारी की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)