देश की खबरें | थाईलैंड से 18 क्रायोजेनिक टैंकर और फ्रांस से 21 ऑक्सीजन संयंत्र आयात करेगी दिल्ली सरकार : केजरीवाल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में जीवन रक्षक ऑक्सीजन की किल्लत के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार थाइलैंड से 18 क्रायोजेनिक टैंकर और फ्रांस से तुरंत उपयोग में लाए जाने वाले 21 ऑक्सीजन संयंत्र का आयात करेगी।

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल दिल्ली में जीवन रक्षक ऑक्सीजन की किल्लत के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार थाइलैंड से 18 क्रायोजेनिक टैंकर और फ्रांस से तुरंत उपयोग में लाए जाने वाले 21 ऑक्सीजन संयंत्र का आयात करेगी।

उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह हुई ऑक्सीजन की किल्लत की भरपाई कर ली गई है और बीते दो दिन में हालात में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि टैंकरों की कमी के चलते दिल्ली सरकार केंद्र द्वारा तय ऑक्सीजन के कोटे की ढुलाई में मुश्किलों से भी जूझ रही थी।

केजरीवाल ने ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार एक महीने में विभिन्न अस्पतालों में 44 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी, जिनमें से 21 संयंत्र फ्रांस के आयात किये जाएंगे। उनके अनुसार केन्द्र सरकार 30 अप्रैल तक आठ ऑक्सीजन संयंत्र लगाएगी।

उन्होंने दिल्ली को पांच ऑक्सीजन टैंकर उपलब्ध कराने को लेकर केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने केन्द्र सरकार से बैंकाक से ऑक्सीजन टैंकर लाने के लिये वायुसेना के विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। बुधवार के टैंकर दिल्ली आने शुरू हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी उनके साथ बातचीत चल रही है और अबतक उनकी सकारात्मक प्रतिक्रिया रही है।’’

राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन संकट के समाधान में अन्य राज्यों तथा देश के शीर्ष उद्योगपतियों से मदद की गुहार लगा चुके केजरीवाल ने कहा, ‘‘ हमें उनमें से कई से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। उनमें से ज्यादातर ने शर्त रख दी कि वे चाहते हैं कि उनके नाम उजागर नही किये जायें। यह उनके बड़प्पन की मिसाल है और मैं उन सभी सरकारों, उद्योगपतियों एवं संगठनों के प्रति दिल से आभार प्रकट करना चाहता हूं जो इस मुश्किल दौर में हमारी मदद कर रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों से त्राहिमाम सदेश आने कम हो गये हैं क्योंकि केंद्र और दिल्ली सरकार की टीमें ऑक्सीजन की किल्लत से निपटने से दिन-रात जुटी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले सप्ताह, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार दिल्ली के काफी मुश्किल भरे रहे। ऑक्सीजन काफी घट गयी थी और हमें डर था कि उसकी कमी के चलते कोई बड़ा हादसा न हो जाए और मौतें न हो जाएं। ’’

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक और संक्रामक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\